मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिस इंडिया बनीं चरखी दादरी की मंजू श्योराण

06:53 AM Nov 04, 2024 IST
चरखी दादरी में ब्यूटी काॅन्टेस्ट में मिस इंडिया मंजू श्योराण जानकारी देते हुए। -हप्र

चरखी दादरी, 3 नवंबर (हप्र)
गांव बेरला निवासी मंजू श्योराण ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया का खिताब जीता है। काॅन्टेस्ट 26 से 28 अक्तूबर तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुआ और इसमें विभिन्न राज्यों से करीब 1000 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। मंजू श्योराण हरियाणा से इकलौती प्रतिभागी रहीं।
काॅन्टेस्ट में विजेता बनने के बाद मंजू श्योराण पहली बार गृह जिले दादरी पहुंची और उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। बताया कि यह उनका दूसरा काॅन्टेस्ट था। पहले काॅन्टेस्ट में वे टॉप 15 में पहुंची थीं, लेकिन ताज जीतने में कामयाब नहीं रही थीं। इसके बाद उन्होंने पुणे में आयोजित काॅन्टेस्ट में भाग लिया। उन्होंने बताया कि काॅन्टेस्ट में तीन अलग-अलग कैटेगरी में विजेता चुनी गई।
उन्होंने 20 से 40 आयु वर्ग की गोल्डन कैटेगरी में सहभागिता निभाई। अंतिम राउंड तक इस कैटेगरी में 28 प्रतिभागी बचीं और अंत में निर्णायक मंडल ने मंजू श्योराण को विजेता घोषित किया।
इसके बाद आयोजकों ने उन्हें ताज पहनाया और इसके साथ मंजू का बचपन का सपना पूरा हो गया। मंजू के पिता सेवानिवृत सैनिक हैं और माता गृहिणी हैं। बावजूद इसके मंजू श्योराण ने अपनी मेहनत के बूते मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने में कामयाब रही हैं।

Advertisement

Advertisement