मनजिंदर सिंह सिरसा को श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के आदेश
संगरूर, 30 नवंबर (निस)
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को अकाल तख्त साहिब पर तलब किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा को हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की माफी के मामले में 2 दिसंबर को दोपहर 1 बजे पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इस संबंध में श्री अकाल तख्त की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आपके (मनजिंदर सिंह सिरसा) खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है कि वर्ष 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान आप उस समय के उप मुख्यमंत्री के सलाहकार और राज्यमंत्री के बराबर का पद संभाल चुके हैं। इस संबंध में माननीय सिंह साहिब जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने आदेश दिया है कि आपको उक्त मुद्दे पर 2 दिसंबर, 2024 को दोपहर 1 बजे श्री अकाल तख्त साहिब पर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा।