फरवरी में खुलेगा नोएडा को जोड़ने वाला मंझावली यमुना पुल : राजेश नागर
बल्लभगढ़, 23 जनवरी (निस)
तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने आज मंझावली में नोएडा को जोड़ने के लिए बन रहे यमुना पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से इसे जल्द पूरा करने के लिए कहा। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पुल पर फरवरी में आवाजाही खोली जा सकती है हालांकि पूरे प्रोजेक्ट का कार्य जून तक पूरा होगा। विधायक राजेश नागर ने कहा कि मंझावली पुल फरीदाबाद के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसके पूरा होने के बाद फरीदाबाद-नोएडा के संबंध और मजबूत होंगे। लोगों को नोएडा के लिए दिल्ली से आने-जाने में बड़ा समय लगता है जो इस पुल के बन जाने पर घट जाएगा। पुल निर्माण में देरी के सवाल पर विधायक ने बताया कि पहले कोरोना के कारण काम रुका रहा। इसके बाद समय समय पर एनजीटी की रोक के कारण भी काम बाधित रहा। इसके अलावा पिछले वर्ष बहुत बड़ी बाढ़ आई, जिससे भी काम रुका। इस कारण से देरी हुई है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट में बदलाव कर इसे और जनोपयोगी बनाया गया। विधायक राजेश नागर ने बताया कि अब पुल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। अधिकारियों ने बताया कि फरवरी के महीने में पुल पर आवागमन शुरू कर सकते हैं। हालांकि पूरा प्रोजेक्ट पूरा होने में जून तक का समय लगेगा। इस दौरान विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी के एसई प्रवीन चौधरी, एक्सईएन प्रदीप सिंधू, एसडीओ प्रकाश लाल, जेई विरेंद्र कुमार सहित ठेकेदार भी मौके पर मौजूद रहे।