मनीष शर्मा बने रामशहर एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष
बीबीएन, 11 दिसंबर (निस)
रामशहर एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी रामपुर की 10 पंचायतों के नौ जोनों के 9 डायरेक्टर चुनकर आए थे जिनमें से पांच सर्वसहमति से चुने गए थे और चार के लिए चुनाव हुआ था । अब अध्यक्ष पद के लिए रामशहर में चुनाव करवाए गए हैं । अब मनीष शर्मा को दी रामशहर एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव का अध्यक्ष चुना गया है । अध्यक्ष चुने जाने के बाद मनीष शर्मा का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। रामशहर एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने कहा है कि जो विश्वास उनमें डायरेक्टरों ने दिखाया है उसे वह कायम रखेंगे और आने वाले समय में दी रामशहर एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी को शिखर पर ले जाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा है कि सोसायटी के अंतर्गत उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निपटारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोऑपरेटिव सोसाइटी कृषि लोन भी उपलब्ध करवाती है ताकि किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें।