मणिपुर : 2 हजार सैनिक लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे
इंफाल, 3 दिसंबर (एजेंसी)
मणिपुर में 25 नवंबर से लापता मेइती समुदाय के व्यक्ति लैशराम कमलबाबू सिंह को दो हजार से अधिक सैन्य कर्मी तलाश रहे हैं। असम के कछार जिले के निवासी लैशराम इंफाल पश्चिम के खुखरुल में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के ठेकेदार के रूप में काम करते थे। पुलिस के अनुसार, लैशराम की तलाश के लिए सेना ने हेलीकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया है।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सैन्य अधिकारियों से मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि सिंह को उग्रवादियों ने अगवा किया है। मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद अब तक 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
इंफाल में तीन गिरफ्तार, हथियार जब्त : मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार व गोला-बारूद जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, ये लोग क्षेत्रिगाओ सबल लेईकाई में जबरन धन वसूली की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान निंगोमबाम लेंबा सिंह (25), मंगशताबम पोइरिंगनबा मेइती (21) और लैशराम बिद्या सिंह (21) के रूप में हुई है।
एफएमआर और बाड़ के खिलाफ प्रदर्शन
चुराचांदपुर (एजेंसी) : मणिपुर के चुराचांदपुर में भारत-म्यामां मुक्त आवागमन व्यवस्था (एफएमआर) को समाप्त करने और सीमा पर बाड़ लगाने के सरकार के फैसले के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन हुआ। यूनाइटेड जो आर्गेनाजेशन (यूजेडओ) के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में सैकोट विधायक पाओलियनलाल हाओकिप, हेंगलेप विधायक लेटजामंग हाओकिप और अन्य नेता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के फैसले के खिलाफ पोस्टर और तख्तियां उठाईं।