मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनिका, श्रीजा विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर

06:49 AM Apr 18, 2024 IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (एजेंसी)
भारत की अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला बुधवार को मकाऊ के गैलेक्सी एरेना में आईटीटीएफ विश्व कप में क्रमशः चीन की वांग मन्यु और गत चैंपियन चेन मेंग के खिलाफ दूसरे दौर के ग्रुप चरण में हारकर बाहर हो गईं।
विश्व रैंकिग में 39वें स्थान पर काबिज श्रीजा मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज खिलाड़ी से 1-3 (4-11 4-11 15-13 2-11) से हार गईं। वह ग्रुप चार में मेंग के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। मनिका भी दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी के खिलाफ 0-4 (6-11 4-11 9-11 4-11) से हारकर दूसरे स्थान पर रहकर बाहर हो गईं।
दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले मंगलवार को अपने-अपने पहले दौर के ग्रुप चरण के मैच जीते थे। पुरुष और महिला एकल वर्ग में 16-16 ग्रुप है।
ग्रुप चरण में चार मैच होते हैं। इसमें जीत और हार का अनुपात अंतिम रैंकिंग निर्धारित करता है। इसी रैंकिंग के आधार पर खिलाड़ी नॉकआउट दौर में जगह बनाते है।

Advertisement

Advertisement