मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मैंहलावाली पंचायती भूमि विवाद बातचीत के बाद भी नहीं निकल सका हल

10:30 AM Apr 24, 2024 IST
जगाधरी क्षेत्र के गांव मैहलांवाली में मंगलवार को लोगों से बात करते डीडीपीओ नरेंद्र कुमार। -निस
Advertisement

अरविंद शर्मा/निस
जगाधरी, 23 अप्रैल
जगाधरी क्षेत्र के गांव मैहलांवाली में पंचायती जमीन पर डा. अंबेडकर की मूर्ति रखने से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों में समझौते को लेकर मंगलवार को प्रशासन द्वारा किया प्रयास भी सिरे नहीं चढ़ा। काफी देर तक दोनों पक्षों की अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बातचीत कारगर साबित नहीं हुई। वहीं अधिकारी मसले का हल शांतिपूर्वक निकालने के प्रयास करने की बात कह रहे हैं।
दो अप्रैल की रात को गांव मैहलांवाली में पंचायती जमीन पर एक वर्ग के लोगों द्वारा डा. अंबेडकर की मूर्ति लगा दी गई थी। इससे गांव में तनाव हो गया था। उस समय पंचायत ने इसे लेकर उपायुक्त आदि को लिखित में देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इसे लेकर गांव में बाकायदा एक पंचायत भी हुई थी।
सरपंच धर्मपाल शर्मा का कहना था कि इस जमीन पर सरकारी डिस्पेंसरी बनाने का प्रस्ताव पारित हो रखा है। यह भी कहा गया था कि इस डिस्पेंसरी का नाम डा. अंबेडकर के नाम से रखा जाएगा, लेकिन दूसरा पक्ष यहां से मूर्ति हटाने का तैयार नहीं था।
इसी बाबत मंगलवार को डीडीपीओ नरेंद्र कुमार पुलिस व अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को बातचीत के लिए साथ बैठाया। दोनों पक्षों के पांच-पांच मौजिज लोगों को बातचीत करने के लिए कहा गया। जानकारी के अनुसार इनके बीच काफी देर तक बात हुई। काफी प्रयास के बाद भी विवाद का समाधान नहीं हो सका। दूसरा पक्ष यहां से मूर्ति हटाने को तैयार नहीं हुआ। बिना किसी नतीजे के बातचीत खत्म हो गई।

शांतिपूर्वक हल निकालने के प्रयास जारी : डीडीपीओ

डीडीपीओ नरेंद्र कुमार का कहना है कि बातचीत से समस्या का समाधान हो, इसे लेकर प्रयास चल रहे हैं। उनका कहना है कि नियम के खिलाफ कुछ भी नहीं होने दिया जाएगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने व सौहार्द खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्दी ही कोई न कोई समाधान निकलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement