For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिंजौर गार्डन में मैंगो मेला आज से

06:53 AM Jul 04, 2025 IST
पिंजौर गार्डन में मैंगो मेला आज से
Advertisement

कालका (पंचकूला), 3 जुलाई (हप्र)
पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगने वाले मैंगो मेले के सफल आयोजन के लिए एसडीएम कालका संयम गर्ग ने मेले अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संबंधित कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं ताकि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन करेंगे। मेले में 500 किस्म के म की स्टॉल लगाई जाएंगी। इसके अलावा मेले के दौरान विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। उन्होंने मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टॉयलेट्स, मेला परिसर में नियमित फॉगिंग, पीने के पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
हरियाणा पर्यटन निगम के महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने बताया कि मेले के 32वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ होगी। मेले में डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी।
उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement