For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानेसर निगम की बैठक, 29 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

08:56 AM Jun 11, 2025 IST
मानेसर निगम की बैठक  29 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
गुरुग्राम में मंगलवार को मानेसर नगर निगम की साधारण बैठक में भाग लेते मेयर, निगम कमिश्नर और पार्षद। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जून ( हप्र)
मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मानेसर नगर निगम सदन की साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदन की अनुमति से करीब 29 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर सहमति मिली। इसके अलावा 11 मुद्दों पर भी निगम ने सहमति दर्ज करवाई। निगम के प्रत्येक गांवों में सीएफसी सेंटर खोलने, लाल डोर क्षेत्र बढ़ाने पार्षदों के काम में सहयोग के लिए एक कम्प्युटर आॅपरेटर और चपरासी देने वाले प्रस्ताव को भी मुख्यालय से अनुमति के लिए भेजा जाएगा। साथ ही पार्षदों ने मानेसर निगम क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा।

Advertisement

बैठक में रखे गये 15 मुद्दे

मेयर की अध्यक्षता में आयोजित सदन की साधारण बैठक में कुल 15 मुद्दे रखे गए थे। इनमें से 11 को सदन की अनुमति मिल गई। इनमें मुख्यतः एचकेआरएन के माध्यम से पार्षदों के लिए दो स्टाफ, निगम क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सीएफसी सेंटर खोलने, गांव शिकोहपुर और कुकड़ौला में सब हेल्थ सेंटर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जमीन देने, निगम क्षेत्र के गांव ढ़ाणा, बांस हरिया और बांस कुसला में तीन काॅलोनियों को नियमित करवाने, नगर निगम के कार्यालय के किराए की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने, डोर टू डोर कूड़ा उठाने, सड़क की सफाई आदि मुद्दों पर सदन ने हामी भरी।
इसके अलावा डिवीजन 1 के गांव बांस कुसला, बांस हरिया और ढ़ाणा में पीने के पानी की लाइन डालने, सीवर की सफाई के लिए मशीन हायर करना, जमीन की निशानदेही करने के लिए डीजीपीएस मशीन हायर करना, टयूबवेल के रख-रखाव के लिए टेंडर करना, गांव ढ़ोरका में सीवर, पानी की लाइन डालने, गांव वजीरपुर में पानी की लाइन डालने के अलावा गांव बार गुर्जर में भी पीने के पानी की सप्लाई के लिए नई लाइन डालने के मुद्दों पर सदन ने प्रस्ताव पास किया। इसी तरह डिवीजन 2 के गांव खोह, कासन और मानेसर में पानी की सप्लाई के लिए आईएमटी सेक्टर-8 से कासन गांव तक पानी की लाइन डालने, गांव कुकड़ौला के शहीद पार्क से पशु अस्पताल तक सीवर और पानी की लाइन डालने को भी नगर निगम सदन ने मंजूरी दी।
इस दौरान मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए निगम अधिकारी सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। निगम क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाया जाए। आयुक्त आयुष सिन्हा ने बैठक के दौरान कहा कि सदन से मंजूरी मिलने के बाद निगम क्षेत्र में घरों से कूड़ा उठाने, रोड की सफाई करने के लिए टेंडर मुख्यालय भेजा जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, निगम सचिव विनोद नेहरा, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एक्सईएन मंदीप धनखड़, निजेश कुमार, वार्ड 1 के पार्षद जगमिंदर, वार्ड 2 की पार्षद रीमा चैहान, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement