For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैनिक स्कूल की खेल स्पर्धा में मानेकशॉ सदन बना विजेता

09:23 AM Dec 15, 2024 IST
सैनिक स्कूल की खेल स्पर्धा में मानेकशॉ सदन बना विजेता
रेवाड़ी के गांव गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते एसपी गौरव राजपुरोहित। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 14 दिसंबर (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिवसीय समापन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य कैप्टन ब्रज किशोर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय उपप्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहार व प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह भी मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं में विद्यालय के 440 विद्यार्थियों ने गतिविधियों में भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। पहले दिन दो चरणों में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। वार्षिक खेलकूद स्पर्धा के समापन पर मुख्यातिथि के समक्ष वरिष्ठ, कनिष्ठ व अधीनस्थ सदनों के मध्य 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में मानेकशॉ, सुब्रोतो व परेरा सदन क्रमश: प्रथम तीन स्थानों पर रहे।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि गौरव राजपुरोहित ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि अपनी स्थापना के अल्प काल में ही सैनिक स्कूल नई बुलंदियों को छू रहा है। प्राचार्य ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय उपप्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह, आयोजक मुरली मनोहर, हवलदार रमन थापा की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement