मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मानेकशॉ सदन व कारगिल सदन रहे विजेता

01:30 AM May 04, 2025 IST
रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करते प्राचार्य। -हप्र

रेवाड़ी, 3 मई (हप्र) : जिला के ग्राम गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल रेवाड़ी में मानेकशॉ सदन व कारगिल सदन ने अंतरसदनीय बास्केटबॉल मैच प्रतियोगिता जीती। विद्यालय के छह सदनों सुब्रतो, अर्जन, मानेकशॉ, कटारी, करियप्पा,परेरा बालक वर्ग व कारगिल तथा रेज़ांगला सदन बालिका वर्ग के मध्य मैच हुए। सभी खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें मानेकशॉ सदन व सुब्रोतो सदन फाइनल में पहुंचे। कांटे के मुकाबले में मानेकशॉ सदन ने सुब्रोतो सदन को 22-14 से हराकर वॉलीबॉल ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग में कारगिल सदन ने रेज़ांगला सदन को 32-08 से हराया।

Advertisement

मानेकशॉ सदन व कारगिल सदन में लीग के आधार पर हुए मैच

इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के वरिष्ठ सदनों को दो पूलों में विभाजित कर लीग आधार पर मैच खेले गए। जिसमें से प्रत्येक पूल की दो शीर्ष टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए। सेमीफाइनल विजेताओं के बीच विद्यालय के मैदान पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना)ब्रिज किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय उप प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जय सिंह राठौड़ व वरिष्ठ अध्यापक गजेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

फाइनल मैच का प्रारंभ रेफरी सीएचएम थान सिंह व हवलदार रमन थापा के नेतृत्व में हुआ। प्राचार्य के आगमन पर दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया। तत्पश्चात फाइनल मुकाबला खेले गए। दोनों सदनों के उत्साही छात्रों ने अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए उनका मनोबल बढ़ाने का भरसक प्रयास किया।

Advertisement

मानेकशॉ सदन व करगिल सदन में मैत्री मैच भी हुए

बालक वर्ग में बारहवीं कक्षा के कैडेट शिवम खत्री को वहीं बालिका वर्ग में कैडेट पारुल को बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। कैडेट यश मैचों के कैडेट आयोजक रहे। कैडेट रमन व कैडेट संदीप ने उद्घोषक की भूमिका निभाई। इसके साथ ही स्टाफ़ व कैडेटों के मध्य एक मैत्री मैच भी खेल गया।जिसमें स्टाफ विजय रहा। सीएचएम पीटीआई हवलदार थान सिंह व हवलदार रमन थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्य ब्रिज किशोर ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया।

विजेताओं को दी गई ट्रॉफी

पुरस्कार वितरण के अंत में विजेता दल को बास्केटबॉल ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें शारीरिक, मानसिक और सामूहिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा दी। खेलों के माध्यम से ही छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और उनमें संघर्ष व जीत की भावना जन्म लेती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों में टीम वर्क की भावना का विकास होता है उन्होंने इस प्रतियोगिता को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए प्रभारी अरविंद कुमार, छात्र प्रभारी कैडेट, सदनों के सदनाध्यक्ष, एपीटीसी/ पीटीआई स्टॉफ, एनसीसी स्टॉफ व सभी अकादमिक-प्रशासनिक कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

 

Advertisement
Tags :
basketball competitionKargil HouseManekshaw House