मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mandi road accident: आईआईटी मंडी जा रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

01:02 PM Jun 01, 2025 IST
दुर्घटनाग्रस्त वाहन। ट्रिब्यून

मंडी, 1 जून (दीपेंदर मंटा/ट्रिन्यू)

Advertisement

Mandi road accident:  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कटौला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के शिकार सभी लोग पंजाब से आईआईटी मंडी की ओर जा रहे थे, जब वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन सभी के पंजाब निवासी होने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई थीं। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हृदयविदारक घटना ने मंडी और पंजाब में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद हादसे से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।

Advertisement
Tags :
himachal newsHindi NewsMandi road accidentमंडी सड़क हादसाहिंदी समाचारहिमाचल समाचार