For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यातायात ट्रायल के लिए खुला  मंडी बाईपास फोरलेन

07:48 AM Oct 01, 2024 IST
यातायात ट्रायल के लिए खुला  मंडी बाईपास फोरलेन
Advertisement

मंडी, 30 सितंबर (निस)
कीरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क परियोजना के तहत आज मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित एनएचएआई से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण कीरतपुर-मनाली चार-लेन परियोजना के इस लगभग आठ किलोमीटर लंबे मंडी बाईपास का कार्य पूर्ण होने के उपरांत आज इस पर यातायात से संबंधित ट्रायल रन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस सड़क मार्ग के पूरी तरह से खुल जाने पर भारी वाहनों की शहर से आवाजाही कम हो जाएगी, जिससे आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी मंडी शहर के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह सड़क मार्ग महत्वपूर्ण है।
एनएचएआई की ओर से अवगत करवाया गया कि मंडी बाईपास लगभग 725 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया गया है। इस बाईपास मार्ग पर 3 बड़े तथा 7 छोटे पुल एवं 4 टनल हैं, जिन्हें आज ट्रायल रन के लिए खोला गया है। मंडी बाईपास पर यातायात सुचारू हो जाने पर कुल्लू, मनाली एवं लेह का सफ़र सुगम होगा और मंडी शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। नेरचौक से पंडोह तक सड़क का कार्य पूर्ण होने पर इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरुण चारी सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement