मंडी एसोसिएशन, मिलर्स में धान खरीद को लेकर बनी सहमति
कैथल, 6 अक्तूबर (हप्र)
पीआर धान की खरीद को लेकर ढांड मंडी एसोसिएशन व राइस मिल एसोसिएशन की बैठक मंडी प्रधान नरेश सहारन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मंडी प्रधान ने राइस मिल एसोसिएशन को कहा कि पीआर धान खरीद में एजेंसियों का सहयोग करें, क्योंकि इस समय मंडियां धान से भर गई है। किसान सड़क पर धान डालने को मजबूर हो रहे हैं। रात को आई अचानक बरसात से किसानों का धान भीग गया है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।
राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान गुलाब सिंह ने कहा कि सोमवार 7 अक्तूबर से सभी राइस मिलर धान खरीद में सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंडी से साफ सुथरा एवं सूखा हुआ माल ही खरीद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरीदे गए माल को साथ के साथ मंडी से उठान भी किया जाएगा। उसके लिए मंडी की सड़कों पर पड़ी हुई धान को उठाकर रास्ता क्लियर करना होगा। जब तक मंडी की सड़क खाली नहीं होगी तब तक राइस मिलों को उठान करने में दिक्कत आएगी।
मंडी एसोसिएशन ने आश्वासन दिया है कि मंडी की सड़कों को खाली कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंडी प्रधान लाजपत, मास्टर ईश्वर शर्मा, बाबूराम, मेवाराम, लाभ सिंह, बलराज, जोगिंदर भी मौजूद थे।