मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या व डकैती का वांछित मनदीप पंजाबी गिरफ्तार

07:42 AM Apr 26, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

फतेहाबाद, 25 अप्रैल (हप्र)
जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनदीप पंजाबी को हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर बरवाला बाईपास के पास दबोचा है। उसके साथ गाड़ी में सवार उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। सूचना के आधार पर फतेहाबाद सीआईए टीम ने गाड़ी में सवार मनदीप पंजाबी व उसके साथियों को घेर लिया। पुलिस ने पंजाबी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी।
जिले में नवनियुक्त एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि मनदीप के साथी गाड़ी में सवार अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मनदीप की क्रेटा गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी ने बताया कि मनदीप पंजाबी पर हत्या प्रयास, लूट, डकैती, एनडीपीएस सहित 26 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे बीते वर्ष अक्तूबर में गांव ढाणी गोपाल में कंटेनर से बरामद 819 किलो चूरा पोस्त के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मनदीप उर्फ पंजाबी चौबारा गांव का निवासी है।

Advertisement

Advertisement