शील गांव के मनदीप ने जीते दो मेडल
बीबीएन (निस)
दून हलके के जगजीतनागर पंचायत के शील गांव के मनदीप ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में एक रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त किया है। मनदीप ने राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करके न केवल अपने माता-पिता बल्कि पंचायत व जिला का नाम रोशन किया है। मनदीप ने बताया कि उन्होंने भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के तत्वावधान में महाऋषि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक रजत व एक कांस्य पदक हासिल किया। अब वह अक्टूबर माह में कजाकिस्तान में आयोजित की जाने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मनदीप ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा बांटी, जगजीतनागर व सेकेंडरी स्तर की चामियाँ स्कूल से हुई है। इनके पिता सतपाल खेतीबाड़ी करते है। मनदीप की इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान जगजीतनागर आशा ठाकुर ने इन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।