For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कल

07:17 AM Dec 29, 2024 IST
मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कल
Advertisement

हिसार, 28 दिसंबर (हप्र)
जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता के बाद अब हिसार मंडल पुलिस मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसंबर को करेगा। कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि राजगढ़ रोड स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय हिसार के ऑडिटोरियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11 बजे से सायं 2.00 बजे तक कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिसार मंडल के जिलों से प्रत्येक स्तर से 24 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को सही व निष्पक्ष तरीके से आयोजन करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक हिसार संजीव कुमार को नोडल अधिकारी लगाया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिसार मंडल के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण प्रतियोगिता में विजेता टीमों को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। मुख्य अतिथि सड़कों को सुरक्षित बनाने में छात्रों की भूमिका बारे जागरूक एवं प्रेरित भी करेंगे।
हरियाणा पुलिस द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला स्तर पर परीक्षा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा चुका है। हिसार मंडल में सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित लिखित परीक्षा में 862671 छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा में चार स्तर रखे गये थे। प्राथमिक स्तर (कक्षा 3 से 5 तक) द्वितीय स्तर कक्षा (6 से 8 तक) तीसरे स्तर पर (कक्षा 9 से 12) व चौथे स्तर पर (कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि) को रखा गया था।
उक्त परीक्षा में जिला हिसार से 165000 छात्रों ने भाग लिया, फतेहाबाद में 156500 छात्रों ने भाग लिया, पुलिस जिला हांसी में 87171 छात्र परीक्षा मे बैठे, सिरसा में 205000 छात्रों ने परीक्षा दी वही डबवाली में 50000 छात्रों ने भाग लिया व जींद मे 199000 छात्रों ने सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा मे भाग लिया था। तदुपरांत जिला के ब्लाक स्तर व जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन करवाया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement