मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानव सेवा समिति ने वृद्धों व बच्चों संग मनाया स्थापना दिवस

09:17 AM Oct 21, 2024 IST
कैथल में रविवार को वृद्ध जनों का सम्मान करते अखिल भारतीय मानव सेवा समिति के सदस्य। -हप्र

कैथल, 20 अक्तूबर (हप्र)
अखिल भारतीय मानव सेवा समिति ने अपना 20वां स्थापना दिवस श्री सनातन धर्म मंदिर स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों के साथ मनाया। मुख्यातिथि के रूप में मार्केटिंग बोर्ड के सचिव सतबीर राविश की पत्नी मंजीत राविश ने शिरकत की। गर्ग बुक डिपो के एमडी प्रवीण गर्ग व अशोक गुप्ता, एमडी आकाश बुक डिपो ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरदीप संग्रोहा, संजय कौशिक, रमेश कैंदल, विजय नैन तथा अर्जुन लाल गेरा ने आशीर्वाद दिया। समिति के प्रधान जोगिंदर ढुल ने अतिथियों का स्वागत किया। ढुल ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल दान, विद्यार्थियों को जूते, जुराब, कॉपी, पेन, स्वेटर, जर्सी, शीतल जल सेवा, सूखा राशन, कांवड़ सेवा भंडारा, पौधारोपण, रोजगार के रूप में स्त्रियों को सिलाई मशीन, स्कूल तथा कॉलेज में स्वच्छ भारत अभियान प्रचार, आई फ्लू की दवाई, स्वास्थ्य की जांच आदि अनेक सामाजिक सेवा के कार्य किए जाते हैं। समिति अध्यक्ष सतपाल गुप्ता, संरक्षक कुलदीप पूनिया, रूलिया राम शर्मा, बलवंत जाटान, सुरेश बंसल, सोमदत्त कौशिक व ज्ञानचंद भल्ला ने वृद्ध जनों का चादर से सम्मान किया।

Advertisement

Advertisement