मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानव रचना डेंटल कॉलेज, डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कृत्रिम दांत

08:51 AM Jun 12, 2024 IST
फरीदाबाद में मंगलवार को मानव रचना डेंटल कॉलेज और डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एमआरईआई की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला जरूरतमंदों को निशुल्क कृत्रिम दांत भेंट करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 11 जून (हप्र)
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग और डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से 8वां निशुल्क कृत्रिम दंत वितरण व चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला के मिशन को आगे बढ़ाते हुए इस शिविर में 50 ज़रूरतमंदों को निशुल्क कृत्रिम दंत और उनके रखरखाव की किट प्रदान की गई।
इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दंत चिकित्सकों ने लाभार्थियों को दांतों की सही देखभाल को लेकर परामर्श भी दिया। इस कार्यक्रम में एमआरईआई की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, एमआरईआई के महानिदेशक व डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन डॉ. एनसी वाधवा, एमआरडीसी के प्रिंसिपल डा. पुनीत बत्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डाॅ. एनसी वाधवा ने कहा कि डॉ. ओपी भल्ला की ओर से दिखाया गया मार्ग हमें समाज के जरूरतमंद वर्गों की बेहतरी की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह शिविर इसी लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक छोटा सा
प्रयास है।

Advertisement

Advertisement