मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10वीं कक्षा में मनस्विता के 99% अंक

07:50 AM May 14, 2024 IST

सोनीपत, 13 मई (हप्र)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सोनीपत जिले का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 90.29 फीसदी तो 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.53 फीसदी रहा। 10वीं कक्षा में ब्राइट स्कॉलर स्कूल की छात्रा मनस्विता जैन ने 99 फीसदी और 12वीं कक्षा में इसी स्कूल की छात्रा सौम्या व प्राची ने कला संकाय में 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया है। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोमवार सुबह 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, वहीं कुछ घंटे के अंतराल पर दोपहर को 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया। वहीं 12वीं कक्षा में 8345 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 4822 लड़के और 3523 लड़कियां शामिल रहीं। इनमें 7535 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार भी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेटों को पीछे छोड़ा है।
सीबीएसई के जिला कोऑर्डिनेटर ने बताया कि बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के भाव से बचाने के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।

Advertisement

प्रताप स्कूल खरखौदा के केशव को मिले 97.4 प्रतिशत अंक

प्रताप स्कूल के केशव ने 12वीं में 97.4 प्रतिशत मुस्कान ने 96.2 प्रतिशत और तनिशा ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं 10वीं में स्नेहा ने 94.6 प्रतिशत, ईशा ने 94.4 प्रतिशत तथा अदिति व प्रिंस ने 467 अंक, 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किये।

Advertisement
Advertisement