यूको बैंक में ग्राहकों के साथ मैनेजर, कर्मियों ने काटा केक
यमुनानगर, 6 जनवरी (हप्र)
83वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में यूको बैंक की सभी शाखाओं में खुशी मनायी गई। जोनल मैनेजर अभिषेक सिंह ने बताया कि पूरे भारत में यूको बैंक की 3250 शाखाएं हैं। जो ग्राहकों को एडवांस, लोन और ब्याज की उचित दरों की सुविधा प्रदान कर रही हैं। इस अवसर पर यमुनानगर शाखा को गुब्बारे और फूलों से सजाया गया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक किरणदीप कौर ने ग्राहकों के साथ बैठकर उनको बैंक द्धारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 1943 को देश के जाने-माने उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला ने यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड के नाम से बैंक की स्थापना की थी। वर्ष 1985 में संसद के एक अधिनियम द्वारा बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक कर दिया गया। सभी आंतरिक शक्तियों के साथ यूको बैंक ग्राहकों के साथ मित्रता और अपने बैंकिंग व्यवसाय में दक्षता का प्रतीक बनने के लिए लंबा सफर तय कर चुका है। इस अवसर पर शाखा कर्मचारियों, भूतपूर्व कर्मचारी सतीश ग्रोवर, नरेंद्र पुरी, आशा देवी, कस्तूरी देवी, केके पुरी और ग्राहकों ने मिलकर केक काटा तथा जलपान ग्रहण किया। इस मौके पर अंजना कुमारी, देवेंद्र कौर, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, नसीब सिंह, राकेश कुमार और ग्राहकों में सुरेंद्र सूद, विमल वोहरा, इंद्रजीत शर्मा, सपरा, चरणजीत गेरा, राकेश गर्ग, गुजराल, विनीत मेंहदीरत्ता, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।