निक बेकर्स आउटलेट में मैनेजर, कैशियर ने कंपनी बिलों में की घपलेबाजी, केस दर्ज
07:40 AM Dec 23, 2024 IST
Advertisement
मोहाली, 22 दिसंबर (हप्र)
सीपी-67 में चल रहे निक बेकर्स के आउटलेट में स्टॉफ द्वारा कंपनी के बिलों में कथित घपलेबाजी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मैनेजर व कैशियर की मिलीभगत से कंपनी आउटलेट को लाखों रूपये का नुकसान हुआ। कंपनी के ऑपरेशन हेड रमेश गाबा ने फेज-11 पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोपियों की पहचान मैनेजर हरकीरत सिंह और कैशियर पंकज कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में रमेश गाबा ने बताया कि सितंबर महीने में उन्हें किसी कर्मचारी ने बताया कि दोनों मिलकर बिलिंग में फ्रॉड कर रहे हैं। वे बिलों को मॉडिफाई करके फूड आइटम को डिलीट करते थे।
इसके बाद वे दोनों पैसा अपनी जेब में डाल लेते थे और बिल कस्टमर्स को नहीं देते थे।उसे बाद में डिलीट कर देते थे। वे बिलिंग में ठगी कैश ट्रांजैक्शन में करते थे।
Advertisement
Advertisement