पिछले साल की तरह गुलाबी सुंडी का करें प्रबंधन : काम्बोज
हिसार, 3 अप्रैल (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन में बीटी कपास में गुलाबी सुंडी के प्रकोप एवं प्रबंधन विषय पर हितधारकों की प्री-सीजन रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर . काम्बोज ने की। इस मीटिंग में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों, कपास से जुड़ी बीज कंपनियों, प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया व कपास की फसल की आगामी स्थिति पर मंत्रणा कर रणनीति तैयार की।
कुलपति ने कहा कि गत वर्ष सभी के सहयोग से गुलाबी सुंडी के प्रकोप से कपास की फसल को बचाने में कामयाबी मिली। उन्होंने बताया वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में गुलाबी सुंडी का प्रकोप 76 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत रहा। इस वर्ष भी एडवाइजरी को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग ने कपास की फसल में गुलाबी सुंडी के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रबंधन एवं शोध कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।