ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
07:36 AM Jan 30, 2025 IST
जींद (हप्र)
Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार जींद की शिव काॅलोनी निवासी 28 वर्षीय युवक दीपक मंगलवार शाम अपने दोस्त से मिलने शर्मा नगर जा रहा था। भिवानी रोड पर रेलवे लाइन क्रॉस करते समय दीपक ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। पर राजकीय रेलवे मौके पर पहुंची। इसके बाद शव जींद के सिविल अस्पताल लेकर आए। मृतक के जेब से मिले दस्तावेजों से पहचान हुई। दीपक के पिता रमेश ने बताया कि बेटा अविवाहित था।
Advertisement
Advertisement