मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मामूली बात पर व्यक्ति की पीटकर हत्या

08:38 AM Oct 07, 2024 IST

फरीदाबाद, 6 अक्तूबर (हप्र)
पानी की कैन बजाने को लेकर हुए झगड़े में नेहरू कॉलोनी में पड़ोसियों ने बस चालक की पीटकर हत्या कर दी। हमले में निजी बस चालक की बेटी का सिर फूट गया। परिवार के अन्य सदस्य को भी हल्की चोट लगी है।
पुलिस ने मृतक के शव का बादशाह खान नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। नेहरू कॉलोनी में रहने वाले दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता सैनिक कॉलोनी में एक निजी स्कूल की बस पर चालक थे। तीन अक्तूबर की रात को वह पूजा कर रहे थे। उसी समय कॉलोनी में पानी का टैंकर आ गया। उनका भाई नितिन टैंकर से पानी लेने के लिए चला गया। रास्ते में वह प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन उनसे कहासुनी करने लगा। शोर सुनकर वह, पिता लक्ष्मण, बहन सुमन व माता आ गए। अर्जुन ने अपने पिता सागर व अन्य राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया। आरोपियों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बहन के सिर में डंडा मार दिया। इससे उनका सिर फट गया। पिता बचाने आए तो उन पर भी डंडों से वार किया। इलाज के दौरान पांच अक्तूबर की शाम को पिता लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया। जबकि सुमन अस्पताल में भर्ती है।

Advertisement

Advertisement