मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ममता ने मुंबई में की अमिताभ से मुलाकात

07:55 AM Aug 31, 2023 IST
मुंबई में बुधवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार से मिलने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। -एएनआई

मुंबई, 30 अगस्त (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद बनर्जी, अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित आवास पर पहुंचीं।
अमिताभ, पिछले साल कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, जहां बनर्जी ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की मांग की थी। अमिताभ और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अभिनेता को कोलकाता आने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा, ‘अमित जी हमारे भारत रत्न हैं। उनके परिवार ने भी फिल्म उद्योग जगत में बहुत बड़ा योगदान दिया है।’ बनर्जी ने कहा, ‘ आज मैंने अमित जी को राखी बांधी। आज बड़ा दिन है।’

Advertisement

Advertisement