Mamta Kulkarni Controversy : क्या 10 करोड़ रुपए देकर ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर? खुद बताई सच्चाई
चंडीगढ़, 3 फरवरी (ट्रिन्यू)
Mamta Kulkarni Controversy : पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाए जाने के एक हफ्ते बाद ही उन्हें किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया। उनकी उपाधि वापिस लेने का निर्णय अखाड़े के भीतर आंतरिक संघर्षों , उनके अतीत और आचरण के बारे में विभिन्न धार्मिक नेताओं की आपत्तियों से प्रभावित था।
हाल ही में आप की अदालत शो में टीवी एंकर रजत शर्मा से बात करते हुए ममता ने सभी आरोपों से इनकार किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने महामंडलेश्वर के पद पर नियुक्ति के लिए पैसे दिए। ममता ने कहा, "10 करोड़ रुपए तो भूल ही जाइए; मेरे पास 1 करोड़ रुपए भी नहीं हैं।" उन्होंने बताया कि सरकार ने उनके बैंक खाते जब्त कर लिए हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
ममता ने रजत शर्मा से बात करते हुए कहा, "आपको नहीं पता कि मैं कैसे गुजारा कर रही हूं। मेरे पास पैसे नहीं हैं।" कुलकर्णी ने बताया कि जब उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया था तो उन्हें अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए किसी से 2 लाख रुपए उधार लेने पड़े थे। पूर्व अभिनेत्री ने खुलासा किया कि पिछले 23 सालों से बंद रहने के कारण उनके तीन अपार्टमेंट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं और उनमें दीमक लग गए हैं।
गौरतलब है कि 31 जनवरी को किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने सार्वजनिक रूप से ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाने की घोषणा की। अपने बयान में उन्होंने उनकी नियुक्ति की आलोचना करते हुए कहा, “उन्हें बिना किसी धार्मिक या अखाड़े की परंपरा का पालन किए, संन्यास ग्रहण कराए बिना सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि और पट्टा दे दिया गया इसलिए देश, सनातन धर्म और समाज के हित में मैं अनिच्छा से उन्हें पद से मुक्त करने के लिए बाध्य हूं।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो ममता कुलकर्णी को आखिरी बार 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी तुम कभी हम' में देखा गया था। 1992 में 'तिरंगा' से अपना करियर शुरू करने के बाद उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान जैसे प्रमुख सितारों के साथ कई फिल्मों में काम किया। हालांकि 2000 के दशक की शुरुआत में आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए उन्होंने अभिनय छोड़ दिया और सुर्खियों से दूर हो गईं।