हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त ममता घायल
11:36 AM Jun 28, 2023 IST
सिलीगुड़ी, 27 जून (एजेंसी)
Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतारा गया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ममता घायल हो गयीं। उन्हें चोटें आयी हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि भारी बारिश के कारण हेलीकॉप्टर के डगमगाने से बनर्जी को कमर तथा पैरों में चोट आयी हैं। कोलकाता लौटने के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बागडोगरा हवाई अड्डे तक सड़क मार्ग से गयीं और फिर उन्होंने कोलकाता के लिए उड़ान भरी। ममता जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं तभी उनका हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति उतारना पड़ा था।
Advertisement
Advertisement