मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mamdani Vs Trump: डरने वाला नहीं हूं... ट्रंप की धमकी पर बोले भारतीय मूल के जोहरान ममदानी

11:09 AM Jul 02, 2025 IST
जोहरान ममदानी व डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो।

चंडीगढ़, 2 जुलाई (वेब डेस्क)

Advertisement

Mamdani Vs Trump: भारतीय मूल के न्यूयॉर्क सिटी के डेमोक्रेटिक मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गिरफ्तारी और नागरिकता छीने जाने की धमकी पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। ममदानी ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से “डरने वाले नहीं हैं” और ट्रंप का यह रवैया लोकतंत्र पर सीधा हमला है।

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इमिग्रेशन इवेंट के दौरान ममदानी को “कम्युनिस्ट” और “पागल” बताया और दावा किया कि वह संभवत: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं। ट्रंप ने धमकी दी कि यदि ममदानी ने यूएस इमिग्रेशन एजेंसी (ICE) के काम में बाधा डाली, तो उन्हें गिरफ्तार कर डिटेंशन कैंप में भेज दिया जाएगा और नागरिकता रद्द कर दी जाएगी।

Advertisement

ममदानी का तीखा पलटवार

जोहरान ममदानी ने ट्रंप की टिप्पणियों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा,  “संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करवाने, मेरी नागरिकता छीने जाने और डिटेंशन कैंप में डालने की धमकी दी है वो भी तब, जब मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा। यह सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं ICE को हमारे शहर में आतंक फैलाने से रोकूंगा।” उन्होंने आगे कहा “यह न सिर्फ लोकतंत्र पर हमला है, बल्कि हर उस न्यूयॉर्कवासी को डराने की कोशिश है जो अन्याय के खिलाफ बोलता है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे।”

एरिक एडम्स पर भी निशाना

ममदानी ने न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स पर भी निशाना साधा, जिनकी ट्रंप ने हाल ही में प्रशंसा की थी। ममदानी ने कहा कि “ट्रंप द्वारा एरिक एडम्स की तारीफ करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया है कि इस मेयर का कार्यकाल अब खत्म होना चाहिए। ऐसे समय में जब MAGA रिपब्लिकन लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाएं खत्म करना चाहते हैं और गरीबों से छीनकर अरबपतियों को देना चाहते हैं, एरिक एडम्स का ट्रंप की भाषा बोलना शर्मनाक है।”

चुनाव में ममदानी सबसे आगे

भारतीय मूल के नेता जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर पद की प्राइमरी में जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को घोषित नए वोटों की गिनती ने उनकी चौंकाने वाली जीत की पुष्टि कर दी, जिसमें उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया। अब ममदानी आम चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे। शहर की ‘रैंक्ड च्वाइस वोटिंग' की गणना के नतीजे जारी होने के बाद ‘एसोसिएटेड प्रेस' ने ममदानी की जीत की घोषणा की।

ममदानी की जीत की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि एक सप्ताह पहले मतदान समाप्त होने के बाद उन्होंने बढ़त बना ली थी, तथा शहर के ‘रैंक्ड च्वाइस वोटिंग मॉडल' के तहत एक और मतगणना से बचने के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत मतों से बस थोड़ा ही पीछे रह गए थे। यह प्रणाली मतदाताओं की अन्य प्राथमिकताओं को भी गिनती में लेने की अनुमति देती है, यदि उनका शीर्ष उम्मीदवार चुनाव मैदान से बाहर हो जाता है। ममदानी, जिन्होंने 24 जून की प्राइमरी रात को जीत की घोषणा की थी, अब आम चुनाव में मैदान में उतरेंगे, जिसमें वर्तमान मेयर एरिक एडम्स के साथ-साथ स्वतंत्र उम्मीदवार जिम वाल्डेन और रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा भी शामिल हैं।

कौन हैं जोहरान ममदानी?

जोहरान ममदानी भारतीय मूल के अमेरिकी नेता हैं, जो न्यूयॉर्क सिटी में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 7 वर्ष पूर्व अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की थी और वर्तमान में सामाजिक न्याय, प्रवासी अधिकारों और आर्थिक समानता के मुद्दों को लेकर मुखर हैं।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsMamdani vs TrumpNew York newsUS politicalWorld newsZohran Mamdaniअमेरिकी राजनीतिकजोहरान ममदानीडोनाल्ड ट्रंपन्यूयार्क समाचारममदानी बनाम ट्रंपवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार