For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ममता सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कराने के पक्ष में

07:10 AM Aug 13, 2024 IST
ममता सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कराने के पक्ष में

कोलकाता, 12 अगस्त (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अगर पुलिस आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक की हत्या का मामला रविवार तक सुलझाने में विफल रही तो इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी। बनर्जी ने कहा कि वह चाहती हैं कि मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की जाए। बनर्जी महिला चिकित्सक के घर गईं और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में नाकाम रहती है, तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे। हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी की सफलता दर बहुत कम है।’ मुख्यमंत्री ने कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों का जिक्र किया जिन्हें सीबीआई ‘सुलझा नहीं सकी।’ बनर्जी ने कहा कि मृतक डॉक्टर के परिवार वालों को संदेह है कि इसमें कोई भीतर का व्यक्ति शामिल है।

Advertisement

प्रधानाचार्य ने दिया इस्तीफा

इस दौरान मामले को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे संस्थान के प्रधानाचार्य संदीप घोष ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। जूनियर चिकित्सकों ने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा में नाकामी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग  की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×