Mamata Banerjee Birthday : पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दी जन्मदिन की बधाई, लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना
नई दिल्ली, 5 जनवरी (भाषा)
Mamata Banerjee Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन पर उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की।
मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।'' बनर्जी साल 2011 से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, उनकी गिनती देश में विपक्ष के प्रमुख नेताओं में होती है।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, जो विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक में टीएमसी के सहयोगी हैं, ने भी पश्चिम बंगाल की सीएम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। खड़गे ने एक्स पर लिखा, "टीएमसी की संस्थापक अध्यक्ष ममता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो रविवार को 70 साल की हो गईं। ममता बनर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो 20 मई 2011 से भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की आठवीं और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं।