मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ममता ने की डॉक्टरों से अनशन समाप्त करने की अपील

07:14 AM Oct 20, 2024 IST
कोलकाता में अनशन पर बैठे डॉक्टर। - प्रेट्र

कोलकाता, 19 अक्तूबर (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरजी कर अस्पताल में अपनी सहकर्मी के बलात्कार और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी अधिकांश मांगों पर विचार किया जा चुका है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को हटाने की जूनियर डॉक्टरों की मांग को अस्वीकार कर दिया।
मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने एस्प्लेनेड स्थित धरना स्थल का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने फोन के जरिये प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से बात करते हुए कहा, ‘हर किसी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर नहीं पड़ना चाहिए। मैं आप सभी से अनुरोध करूंगी कि आप अपना अनशन वापस ले लें।’ कनिष्ठ चिकित्सक अन्य मांगों के साथ राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग पर उन्होंने सवाल किया, ‘आप कैसे तय कर सकते हैं कि किस अधिकारी को हटाया जाएगा या नहीं? क्या यह तर्कसंगत है?’ कनिष्ठ चिकित्सक पीड़िता के लिए न्याय और राज्य के स्वास्थ्य सेवा ढांचे में व्यवस्थागत बदलाव की मांग को लेकर दो सप्ताह से आमरण अनशन पर हैं। अब तक अनशन कर रहे छह चिकित्सकों को बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आठ अन्य अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं, उनकी मांग है कि राज्य सरकार गतिरोध को दूर करने के लिए 21 अक्तूबर तक रचनात्मक कार्रवाई करे।

Advertisement

Advertisement