मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल अनुशासन समिति अध्यक्ष पद से मलूका की छुट्टी

10:39 AM Jun 16, 2024 IST
Advertisement

बठिंडा, 15 जून (निस)
शिरोमणि अकाली दल की बैठक में शामिल सदस्यों का विश्वास हासिल करने के बाद पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका को पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनकी जगह वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ को अनुशासन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया है, जिसमें गुलजार सिंह राणिके और महेश इंदर सिंह ग्रेवाल को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि सिकंदर सिंह मलूका की बहू परमपाल कौर सिद्धू लोकसभा चुनाव के दौरान आईएएस पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गई थीं। परमपाल कौर सिद्धू ने इसके बाद बठिंडा लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement