मालेरकोटला के युवक की कनाडा में मौत
10:39 AM Jun 22, 2025 IST
Advertisement
संगरूर, 21 जून (निस)
मालेरकोटला जिले के गांव बीड़ अहमदाबाद के युवक हरमनजोत सिंह (22) ने कनाडा के सरी में मौत को गले लगा लिया। माता-पिता की मौत के कारण वह शुरू से ही अपने ननिहाल गांव में रह रहा था। युवक के मामा धरमिंदर सिंह ने बताया कि वह करीब साढ़े 4 साल पहले कनाडा गया था और अब वर्क परमिट पर था। उन्होंने बताया कि कल उनकी अपने भतीजे हरमनजोत से बात हुई थी लेकिन आज उसने फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हरमन ने आत्महत्या की है। धरमिंदर सिंह और गांव वालों ने सरकार से हरमनजोत सिंह के शव गांव लाने में मदद की गुहार लगायी है।
Advertisement
Advertisement