मालेरकोटला पुलिस की छापेमारी, 41 वांछित गिरफ्तार
07:42 AM Feb 19, 2024 IST
Advertisement
संगरूर (निस) : वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए मालेरकोटला पुलिस ने आज जिले में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की और गिरफ्तारी से बच रहे 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस कप्तान मालेरकोटला हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि मालेरकोटला को अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज 56 विभिन्न मामलों में नामित 41 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Advertisement
Advertisement