For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मालेरकोटला पुलिस ने दबोचे 14 कुख्यात चोर

07:54 AM Dec 27, 2023 IST
मालेरकोटला पुलिस ने दबोचे 14 कुख्यात चोर
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

संगरूर, 26 दिसंबर (निस)
मालेरकोटला पुलिस ने चोरी के कई मामलों में शामिल 14 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया और लाखों रुपए की चोरी की संपत्ति बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद इरफान उर्फ फानी, अब्दुल माजिद उर्फ बुट्टा, मोहम्मद आरिफ उर्फ मिडी, मोहम्मद सुहेब उर्फ मणि, मोहम्मद आरिफ उर्फ मिद्दी, राजबीर सिंह, मोहम्मद बॉन्डू, रशविंदर ऋषि, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद फैसल, उस्मान अली, मोहम्मद बिलाल, और मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है। पुलिस ने 4 अन्य आरोपियों - साकिब, उस्मान अली, हारून और मोहम्मद जमील को भी नामित किया है, जो फिलहाल फरार हैं।
मालेरकोटला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने प्रोजेक्ट निगरानी 24x7 के तहत विशेष पुलिस टीमों के गठन पर प्रकाश डाला। राजपत्रित रैंक के अधिकारियों की देखरेख में ये टीमें चोरी और अन्य छोटे अपराधों की घटनाओं को नियंत्रित करने, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। गिरफ्तारियां पुलिस स्टेशनों अमरगढ़, सदर, अहमदगढ़, सिटी-1 मालेरकोटला और सिटी-2 मालेरकोटला में रिपोर्ट 5 अलग-अलग चोरी के मामलों की जांच के बाद की गईं। इन मामलों में कृषि उपकरणों की चोरी, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण स्थल से लोहे के उपकरणों की चोरी और मोटरसाइकिलों का गायब होना शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement