For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भारत से समझौते का नवीनीकरण नहीं करेगा मालदीव : मुइज्जू

06:52 AM Mar 07, 2024 IST
भारत से समझौते का नवीनीकरण नहीं करेगा मालदीव   मुइज्जू
Advertisement

माले, 6 मार्च (एजेंसी)
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने घोषणा की है कि उनका देश हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण के लिए भारत के साथ हुए समझौते का नवीनीकरण नहीं करेगा। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब चीन ने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त सैन्य सहायता प्रदान करने के वास्ते मालदीव के साथ कुछ दिन पहले ही एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। चीन समर्थक मुइज्जू के पिछले साल सत्ता संभालने के बाद से भारत-मालदीव संबंधों को झटका लगा है। भारत के साथ सबसे हालिया हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जनवरी 2021 में शुरू हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×