आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देना कर रहे सुनिश्चित : सीताराम यादव
नारनौल, 6 जनवरी (निस)
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शनिवार को महेंद्रगढ़ खंड के गांव जोनावास, सतनाली खंड के गांव सोहला, अटेली खंड के बजाड़ व गणियार, नांगल चौधरी खंड के गांव बामनवास खेता व कालबा तथा निजामपुर खंड के गंगुताना व गोलवा गांव में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। गांव बजाड़ व गणियार में अटेली विधायक सीताराम यादव, बामनवास खेता, कालबा व गोलवा में बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं जोनावास में जिला परिषद सदस्य देवेंद्र यादव, गंगुताना में पंचायत समिति चेयरमैन विनोद कुमार मुख्य अतिथि रहे। सोहला में नायब तहसीलदार दयाचंद ने विकसित भारत की शपथ दिलाई। यादव ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा कर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। आज गणियार में 6 लाभार्थियों को व बजाड़ में 5 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए तथा गणियार में मौके पर ही 6 लाभार्थियों की पेंशन बनाई। बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि गरीब नागरिकों को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त करते हुए सरकार ने आयुष्मान चिरायु हरियाणा योजना लागू करके बहुत बड़ी राहत दी है। इस अवसर पर गणियार में बीडीपीओ चंदन जोशी, पंचायत समिति चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा कर्मवीर खींची, पंचायत समिति मेंबर सुनीता देवी, महामंत्री मुकेश यादव मौजूद थे।