मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शादी का झांसा देकर मेकअप आर्टिस्ट से रेप, मामला दर्ज

06:53 AM May 15, 2024 IST

मोहाली,14 मई (हप्र)
दिल्ली की रहने वाली एक मेकअप आर्टिस्ट की शिकायत पर आईटी सिटी थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। हालांकि महिला ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस को दी थी। मामला मोहाली से जुड़ा होने के चलते दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस मोहाली ट्रांसफर कर दिया। आगे की जांच मोहाली पुलिस कर रही है। आरोपी की पहचान बलजिंदर सिंह के रूप में हुई है। बलजिंदर सिंह पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया। आरोपी पेशे से गायक व होटल का मैनेजर है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-376, 506, 509 के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह किसी गाने के सिलसिले में पंजाब स्थित मालेरकोटला आई थी। यहीं पर उसकी मुलाकात गायक एवं मैनेजर बलजिंदर सिंह से हुई। जिसके साथ उसकी इंस्टाग्राम पर बातचीत होनी शुरू हो गई। कुछ दिन बाद
बलजिंदर ने उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया।
इसी समय वह उसे मोहाली स्थित एक होटल में ले गया और वहां शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जिसके बाद वह वापस दिल्ली लौट गई लेकिन इसके बाद बलजिंदर ने उसके साथ बात करनी बंद कर दी और उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। फिर आरोपी ने उसे आत्महत्या करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

Advertisement

Advertisement