मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Movie Coolie : रजनीकांत की फिल्म ‘कुली' में दिखाई देंगे आमिर खान, पहली झलक देख फैंस हुए दीवाने

10:10 PM Jul 04, 2025 IST

नई दिल्ली, 4 जुलाई (भाषा)

Advertisement

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली' के निर्माताओं ने एक्शन से लबरेज इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता आमिर खान की पहली झलक जारी की है। ‘कैथी', ‘मास्टर', ‘विक्रम' और ‘लियो' जैसी फिल्मों के निर्माता लोकेश कनगराज ने ‘कुली' का निर्देशन किया है और ‘सन पिक्चर्स' ने फिल्म का निर्माण किया है।

आमिर, ‘कुली' में संक्षिप्त भूमिका निभाएंगे। आमिर की हालिया रिलीज ‘सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। ‘सन पिक्चर्स' ने 60 वर्षीय आमिर की पहली झलक साझा की और उनके किरदार का नाम दहा है। ‘सन पिक्चर्स' ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कुली' की दुनिया में दहा के रूप में आमिर खान का स्वागत है।

Advertisement

‘कुली' 14 अगस्त को दुनिया भर में छा जाने के लिए तैयार है। यह फिल्म रजनीकांत की 171वीं फिल्म होगी और इसमें नागार्जुन, श्रुति हसन और सत्यराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है और फिल्म की शूटिंग इस वर्ष मार्च में पूरी हुई थी।

 

Advertisement
Tags :
Aamir KhanActor RajinikanthBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsEntertainment Newslatest newsMovie Coolieदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार