For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धरती मां का वृक्षों से करें शृंगार : कुलपति

12:40 PM Jul 07, 2022 IST
धरती मां का वृक्षों से करें शृंगार   कुलपति
Advertisement

नारनौल, 6 जुलाई (निस)

Advertisement

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में बुधवार को पौधारोपण अभियान की शुरूआत हुई। विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में पौधारोपण कर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अभियान का आरंभ किया।

इस मौके पर कुलपति ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों शोधार्थियों, शिक्षणेतर कर्मचारियों व उनके परिवारजनों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कुलपति ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है, हमें धरती मां का वृक्षों से शृंगार करना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पृथ्वी का तापमान अगर ज्यादा बढ़ेगा तो जीव-जंतु तथा पेड़ पौधे नहीं बच पाएंगे। इसलिए हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर चंद्रगुप्त ने बताया कि बीत साल विश्वविद्यालय परिसर में चलाए गए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत दो हजार पौधे लगाए गए थे जो कि इस बार ढाई हजार निर्धारित किए गए है। विश्वविद्यालय के ग्रीन कैम्पस क्लीन कैम्पस क्लब के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पौधारोपण अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में स्थानीय वातावरण के अनुकूल पाहड़ी पापड़ी, पिलखन, शीशम, नीम आदि के पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार सहित प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. रंजन अनेजा, डॉ. पायल चंदेल, डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. मोना शर्मा, राजेश जांगड़ा व विद्यार्थी तथा वन विभाग के सहयोगी धर्मेंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Advertisement
Tags :
Advertisement