For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘गिलास वाला बटन दबाकर क्षेत्र को करें परिवारवाद मुक्त’

08:52 AM Sep 17, 2024 IST
‘गिलास वाला बटन दबाकर क्षेत्र को करें परिवारवाद मुक्त’
कलायत के गांव सेरधा में सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार अनिता ढुल को पगड़ी देकर समर्थन देते ग्रामीण।-निस
Advertisement

कैथल/कलायत, 16 सितंबर (हप्र/निस)
कलायत विधानसभा आजाद प्रत्याशी अनीता ढुल बड़सीकरी को कलायत हलके के विभिन्न गांवों में 36 बिरादरी की महापंचायत में अपार समर्थन मिला। अनीता ढुल ने हलके के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर आशीर्वाद लिया और महापंचायत में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का अपमान, मेरा कलायत परिवार कभी सहन नहीं करेगा। अनीता ने सेरधा, हरसौला, फरीबाद, बढ़सीकरी में धार्मिक स्थानों पर जाकर मत्था टेककर अरदास की। अनीता ने कहा कि ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और महिलाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर उन्होंने लगातार काम किया है। कांग्रेस की टिकट से वंचित होने के बाद भी, उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और जनता के समर्थन से चुनाव लड़नेे का फैसला लिया। उन्होंने कांच के गिलास वाला बटन दबाकर हलके को परिवारवाद से मुक्त करने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement