शिमला में अनियंत्रित निर्माण रोकने के लिए बनें नियम : राज्यपाल
शिमला, 19 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला में अनियंत्रित तरीके से हुए निर्माण कार्य पर चिंता जताई है। शुक्ल ने आज राजभवन शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शिमला की कच्ची पहाड़ियों पर निर्माण कार्य रोकने के लिए नियम बनने चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (टीसीपी) और नगर निगम शिमला के साथ बैठक कर निर्माण कार्य के मानक तय करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिमला के पुराने वैभव को बचाने के लिए निर्माण कार्य सुनियोजित तरीके से करना अनिवार्य है। इसमें यह देखना चाहिए कि कौन सी जगह बसने लायक है और किस स्थान पर निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि पहले शिमला में निर्माण कार्य करते समय नक्शे पास हुए है या नहीं, लेकिन भविष्य में इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।