लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएं : दुष्यंत
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 5 अगस्त
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और इसमें लीगल प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी और ज्यादा है। वकीलों के पास शहरों से गावों से हर रोज बड़ी संख्या में व्यक्ति मिलने आते हैं। उन लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करायें और पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें।
उन्होंने कहा की सीनियर अधिवक्ताओं का ग्रुप बनायें और हफ्ते में दो डिस्ट्रिक्ट कवर करें। दुष्यंत चौटाला शनिवार को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित जजपा लीगल प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लीगल प्रकोष्ठ बलवान सुहाग एंव प्रदेश प्रभारी सुरजभान काजल मौजूद रहे। इस दौरान दुष्यंत ने लीगल प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। बैठक में लीगल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को हरियाणा मे लागू करने की मांग की। दुष्यंत ने इस बारे में लीगल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग, प्रदेश प्रभारी सुरजभान काजल, कलम सिंह अनुशासन कमेटी, पंकज मेहता को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर काम करने के लिए और मसोदा तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया। लीगल प्रकोष्ठ के रोहतक जिले के जिला प्रधान रवि खत्री ने दुष्यंत का स्वागत किया। रवि खत्री ने प्रदेश अध्यक्ष लीगल सैल बलवान सुहाग एंव प्रदेश प्रभारी सुरजभान काजल का स्वागत किया। बैठक मे अजय कुमार इंदौरा, मेघराज यादव, पंकज महता, सुखराज बराड़, जेएन भारद्वाज, योगेश मोदी, बिजेंद्र धनखड़, सुधीर धनखड़, रविंद्र महला, ओमप्रकाश सिहाग, देवेंद्र मानिकपुर, आनंद गोदारा,सुरेश परोचा, गुलाब रावत, सतवीर तंवर, प्रभु जाखड़, वरुण ग्रेवाल,नवीन चौपड़ा, चरण सिंह, सुमेर सैनी, धर्मबीर खारकोली, प्रमोद तकहार, कीर्ति सोनी, रामरतन मलिक, विवेक सांगा, अजय बिंजोल, अरुण यादव, संदीप कंबोज, सुरेंद्र खासा, सुलतान सिंह मौजूद रहे।