मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राहगीरी को बनायें जीवन का हिस्सा : मनोहर लाल

10:40 AM Jul 03, 2023 IST
करनाल में रविवार को राहगीरी कार्यक्रम में दौड़ लगाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। -हप्र

करनाल, 2 जुलाई (हप्र)
राहगीरी कार्यक्रम का रविवार को शहर के मुख्य बाजार स्थित वाल्मीकि चौक (घंटाघर) पर भव्य आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों तथा युवाओं का उत्साहवर्धन किया। बीन-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिनिधयों द्वारा मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम ने युवाओं के साथ-साथ आम जनता के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मस्ती से लेकर अलग-अलग खेल एक्टिविटी के साथ-साथ द ग्रेट खली लोगों के आकर्षण का
केंद्र रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा उदय के तहत हरियाणा सरकार ने राहगीरी मैराथन को प्राथमिकता दी है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि उसमें सकारात्मक सोच भी पैदा होती है।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि राहगीरी कार्यक्रम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का थीम सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करना है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पौधारोपण किया और आम जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सीएम राहगीरी कार्यक्रम में गतका टीम के बीच पहुंचे भी और गतका का शानदार प्रदर्शन देखा।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति व मेरा मिशन-मेरा भारत की ओर से करवाए जा रहे योगाभ्यास में भी भाग लिया।
राहगीरी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा तथा आमजन की भागेदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया वहीं विभिन्न गतिविधियां, योग, पुलिस बैंड, मटका दौड़, स्केटिंग, क्रिकेट, रंगोली, हॉकी, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर गेम, बॉक्सिंग, कबड्डी, गतका, साइकलिंग, वालीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, जिम्नास्टिक, एरोबिक्स, एक्टिविटी भी आयोजित की गई। हरियाणवी गायक नवीन पुनिया ने हरियाणवी लोक गीतों के माध्यम से समा बांधा और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की जिला करनाल की ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने भी लोक गीतों के माध्यम से आम जनता का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, अमरनाथ सौदा, जिला महामंत्री सुनील गोयल, प्रो. वीरेन्द्र चौहान, जगदेव पाढा, श्याम सिंह चौहान, पार्षद युद्धवीर सैनी, वीर विक्रम कुमार, मेघा भंडारी, रजनी परोचा, कृष्ण गर्ग, उपायुक्त अनीश यादव, राहगीरी के स्पेशल अधिकारी पंकज नैन, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, नगराधीश अमन कुमार, सीनियर कोच सत्यवीर, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी नील कमल, कपिल अत्रेजा सहित अन्य मौजूद रहे।
सीएम ने जूडो-कराटे में आजमाए हाथ, प्रतिद्वंदी को दी पटखनी
राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जूडो-कराटे प्रतियोगिता में हाथ आजमाए और प्रतिद्वंदी को पटखनी दी। कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले शूटिंग के खिलाड़ी अनीश भानवाला तथा लंदन ओलम्पिक्स में बॉक्सिंग खिलाड़ी सुमित सांगवान भी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।
Advertisement

स्वामी विवेकानंद पार्क और मुगल कैनाल का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल दौरे के दौरान रामनगर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क और मुगल कैनाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ कमियां नजर आई, जिनको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री कलामपुरा में जनसंवाद करने के उपरांत वापस पीडब्लूडी विश्राम गृह लौट रहे थे। अचानक से उन्होंने रामनगर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के सामने अपनी गाड़ी रुकवाई और पार्क का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्हें कुछ कमियां दिखीं, जिसको लेकर जिला उपायुक्त व नगर निगम कमिश्नर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुगल कैनाल का भी दौरा किया। इस दौरान घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
बनायेंमनोहरराहगीरीहिस्सा