धर्म युक्त होकर जीवन का उद्देश्य बना लो : आचार्य कमलेश शास्त्री
11:09 AM Mar 22, 2024 IST
Advertisement
यमुनानगर, 21 मार्च (हप्र)
कांसापुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में चित्रकूट धाम से आए आचार्य कमलेश शास्त्री जी महाराज ने श्रद्धालुओं को सातवें दिन की कथा का अमृत पान करवाया। जिसे उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा व प्रेम से सुना।आचार्य कमलेश शास्त्री ने कहा कि आज एक सत्य समझ लीजिये, इस संसार में आपने अब तक जो भी कमाया है, वह सब यही रह जाना है। खाली हाथ जाना है। मात्र धर्म ही तुम्हारे साथ जायेगा और कोई तुम्हारे साथ नहीं जायेगा। इसलिए धर्म युक्त होकर जीवन का उद्देश्य बना लो।
महाराज जी ने कहा कि भारत में जन्मे व्यक्ति को घूमने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। अगर भारत में जन्मे व्यक्ति ईमानदारी से अपना जीवन पवित्र करना चाहते हैं तो जहां-जहां अपने तीर्थ हैं सिर्फ वहीं जाएं। उतने में ही बेड़ा पार हो जाएगा।
Advertisement
Advertisement