मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वीर शहीदों को बनाएं अपना रोल मॉडल : प्रदीप क्योड़क

09:07 AM Mar 24, 2024 IST
कैथल में रक्तदाताओं को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

कैथल, 23 मार्च (हप्र)
शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी कैथल ने नोबेल ब्लड बैंक की टीम के द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर गीता भवन मंदिर में लगाया। इस अवसर पर समिति के प्रधान प्रदीप क्योड़क ने कहा कि फिल्मी कलाकार हमारे रोल मॉडल नहीं होने चाहिए बल्कि हमारे रोल मॉडल अपने मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर शहीद होने चाहिए।
देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले हमें देश सेवा और समाज सेवा को अपना मुख्य ध्येय बनाना चाहिए। सोनू वर्मा, प्रदीप क्योड़क ने कहा कि हमारी सोसायटी लावारिस डैड बॉडियों का संस्कार भी करती है और खेल भी करवाती है। आज के रक्त दान शिविर में 62 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर डॉक्टर सचिन मांडले, महिला एसएचओ रेखा धीमान, महेश धमीजा, श्याम, एमसी रजत थरेजा, योगेश कुमार थरेजा, अनिल वर्मा, अनिल गौरी, अधिवक्ता सुरेन्द्र रांझा, अधिवक्ता रमेश मडाड, दीपक भैरों, संदीपा क्योडक़, रूबिना, सुनील, सोमपाल, नरेंद्र मित्तल, मोहित मित्तल, बंटी, राजिंद्र, सतीश मेहरा, सविता सैनी, पिंकी पांचाल, पूर्णीमा आजाद, संजीव खनोदा, विपिन, रिंका, धर्म सिंह, अभिषेक मेहता सीवन, कुलदीप बागड़ी, संजीव गोगिल, अधिवक्ता दिनेश भाटिया, डॉक्टर अश्वनी, विशाल, राजू डोहर, प्रवीन सेगा, राकेश कौशिक, नरेश जांगड़ा सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement