For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रॉयल ग्रीन काउंटी में मनाया मकर संक्रांति पर्व

08:38 AM Jan 15, 2025 IST
रॉयल ग्रीन काउंटी में मनाया मकर संक्रांति पर्व
बहादुरगढ़ में मंगलवार को काउंटी क्लब में पूजा अर्चना करते एमडी यशांक वासन।- निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 14 जनवरी (निस)
मकर संक्रांति के मौके पर शहर की रॉयल ग्रीन काउंटी में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान काउंटी क्लब की नींव रखी गई। भूमि पूजन के साथ क्लब निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
रॉयल ग्रीन रियलटी के एमडी यशांक वासन और वरुण मखीजा ने समस्त समाज के लिए मंगलकामना भी की।
उन्होंने कहा कि हमें पर्व की खुशियां मिलकर मनानी चाहिए। यशांक वासन ने बताया कि काउंटी क्लब बहादुरगढ़ का सबसे बड़ा क्लब है।
लगभग एक लाख स्क्वेयर फ़ीट एरिया में बनने वाले काउंटी क्लब में लोगों के लिए हर सुख सुविधा का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि काउंटी क्लब में लेजर लाइटिंग के साथ बड़ा स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा।
इसके साथ टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, हेल्थ जिम, स्टीम और सोना बाथ की व्यवस्था भी की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement