मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माजरी चौक का होगा जीर्णोद्धार

11:04 AM Feb 10, 2024 IST
पंचकूला के माजरी चौक का शुक्रवार को निरीक्षण करते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 9 फरवरी
पंचकूला के मुख्य एंट्री प्वाइंट कहे जाने वाले माजरी चौक का जीर्णोद्धार होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को माजरी चौक का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को माजरी चौक के सौदर्यकरण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की माजरी चौक पर बस क्यू शैल्टर के समीप लोगों की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रीज का निर्माण भी किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि माजरी चौक पंचकूला का मुख्य एंट्री प्वाइंट है और यहां प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फलाईओवर के नीचे माजरी चौक पर खाली पड़ी जमीन की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए और सौंदर्यकरण के लिए वहां फूल और पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि माजरी चौक पर पुलिस की बेरिकेडिंग के कारण शिमला-कालका से जीरकपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को नाडा साहिब की ओर जाने वाली सड़क से यूटर्न लेकर आना पड़ता है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि पीक ऑवर्स को छोड़कर बेरिकेडिंग हटाई जाए और माजरी चौक पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेफिक पुलिस की तैनाती की जाए।
इससे पहले गुप्ता ने राजकीय पीजी महाविद्यालय सेक्टर-1 से माजरी चौक तक की सड़क का निरीक्षण किया। गुप्ता ने सेक्टर-17-18 स्थित पंचकूला एंट्री प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की डीजीएम प्रियंका मीणा भी उपस्थित थीं।
खेतपराली में बनेगा सामुदायिक केन्द्र : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचायती विभाग द्वारा गांव खेतपराली में 47 लाख से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर खेतपराली की सरपंच सरिता शर्मा व पंचायती राज के कार्यकारी अभियता विकास राणा भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement