मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माजरा खाप का फूटा गुस्सा, HAU के VC को बर्खास्त करने की मांग, छात्रों पर लाठीचार्ज की जांच की मांग

12:39 PM Jun 19, 2025 IST
खाप पदाधिकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए। हप्र

जींद, 19 जून (जसमेर मलिक/हप्र)

Advertisement

Hisar Agricultural University: हिसार कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जींद की माजरा खाप पंचायत ने मोर्चा खोल दिया है। खाप पदाधिकारियों ने सरकार पर विश्वविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगाते हुए एचएयू के कुलपति को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।

खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह, महासचिव महेंद्र सहारण और प्रवक्ता समुंद्र फोर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं, न कि लाठियां खाने के लिए। उन्होंने कहा कि छात्रों की बर्बर पिटाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती और यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।

Advertisement

पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों को राजनीतिक प्रयोगशाला बना दिया है। वीसी या अन्य अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर छात्रों पर बल प्रयोग कर आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने यह भी मांग उठाई कि राज्य में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए, ताकि छात्रों को अपनी बात कहने का संवैधानिक अधिकार मिल सके।

माजरा खाप पंचायत ने राज्यपाल से मांग की कि हिसार लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने छात्र आंदोलन को खुला और पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। खाप नेताओं ने चेताया कि अगर छात्रों की आवाज को यूं ही दबाया गया, तो खापें सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsKhap Panchayatखाप पंचायतहरियाणा समाचारहिंदी समाचार